यह श्रृंखला भवन (भारतीय विद्या भवन, लंदन) के सहयोग से आयोजित है जिसका उद्देश्य है भारतीय साहिंत्य, संगीत और कलाओं को उजागर करना और इनके प्रति समर्पित रचनाकारों और कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना.
पंडित विश्व प्रकाश पर केंद्रित इस अंक में सुप्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा और बॉम्बे जयश्री प्रमुख अतिथि थे.
पंडित विश्व प्रकाश जयपुर घराने के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत के गायनाचार्य पंडित महादेव प्रसाद जी के पुत्र हैं और प्रसिद्ध फिल्म संगीतकार खेमचंद प्रकाश के भानजे हैं. 1970 के दशक से नृत्य नाटिकाओं में संगीत से अपने करियर की शुरुआत कर पंडित विश्व प्रकाश ने भारत और कई अन्य देशों के कला प्रेमियों को अपनी संगीत रचनाओं मंत्र मुग्ध किया है. भारत की सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले, कविता कृष्णमूर्ति, सुरेश वाडकर, अनूप जलोटा, सोनू निगम, अनुराधा पोडवाल व साधना सरगम आदि ने उनकी रचनाओं को अपने स्वरों से नवाज़ा है.
ब्रिटेन में पिछले तीन दशकों से संगीत के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. भारतीय विद्या भवन में संगीत की शिक्षा देने के अतिरिक्त, उन्होंने कई नृत्य नाटिकाओं और संगीत कार्यक्रमों का निर्देशन किया है. ब्रिटिश फ़िल्म इंस्टिट्यूट में उन्होंने साउथ एशियन सिनेमा फाउंडेशन की प्रस्तुति, निरंजन पाल की कालजयी मूक फ़िल्म लाइट ऑफ़ एशियाई (प्रेम सन्यास 1925 ) व दादासाहेब फाल्के की राजा हरिश्चंद्र (1913) का उपस्थित दर्शकों के समक्ष सजीव संगीत दिया है.
© 2021. All Rights Reserved. Website by Trendy Web Works